संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उलझन

चित्र
12वी कक्षा के पहले प्रीबोर्ड इम्तिहान हाल ही मे खत्म हुए थे, परिणाम की भी घोषणा हो चुकी थी लेकिन प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र को छोड़कर बाकी सभी बच्चे निराश थे क्योंकि ये परिणाम उनकी आशा अनुसार नही रहे थे । बोर्ड परीक्षा का दबाव, घर से माता पिता की समझाइश और हर पल को दी जाने वाली हिदायते, इनसे कुछ छात्र प्रभावित भी नही थे तो कुछ पर इनका गहरा असर पड़ा था ।          एक लड़का जो कि कक्षा मे दुसरे स्थान पर रहा था जिसका नाम था आयुष्मान जो इन चीजो से बहुत परेशान सा था क्योंकि उसके और अव्वल आने वाले छात्र के बीच एक बड़ा अंतर था । परिणाम के बाद से ही घर वाले उस पर पढ़ाई करने का दबाव बना रहे थे तो कुछ सहपाठी दोस्तो ने उससे दूरियां बना ली थी ,जिसके चलते वह अवसाद  (depression ) का शिकार होने जा रहा था और इस हालत मे कोई उसे सुधारने का प्रयास भी नही कर रहा था ।        दुसरे प्रीबोर्ड की तैयारी शुरू हो चुकी थी जिसके अंतर्गत पहले पांच छात्रो को कुछ बच्चो के समूह आवंटित किए गए थे, तो आयुष्मान को भी इसका हिस्सा बनना जरूरी ...

इस बार की मुलाकात में

चित्र
Source-Wallpaperstock.net मिलने आया हूँ तुमसे सारी ख्वाहिशों को रख परे तुम भी सुन लेना फिर उन अनकही बातों को जो इस बार की मुलाकात मे एक-दूसरे को हम कहेंगे नही । सारा जहान् समेट लूँगा जब तुम सामने रहोगी बाँहो मे लेकर जवाब दूंगा जब भी कोई सवाल करोगी हर बार ना हुआ वो होगा इस बार की मुलाकात में । लाऊँगा तुम्हारे लिए मैं कुछ लम्हे प्यार से भरे बिताकर उन्हें तुम्हारे संग हो जाएंगे दुनिया से परे ना रहेगा कुछ भी अधूरा इस बार की मुलाकात में ।                             ..... कमलेश.....

होली का रंग

चित्र
Pinterest.com लगता है मथुरा, काशी सारे मेरे करीब आये है दिलो की नफ़रते जलाकर ये होली मनाने आए है हो जाता है एक इस तरह कश्मीर और कन्याकुमारी भी तब सिमट जाता है फासला गुजरात और आसाम का रंग जाता है हर कोई रंगो की गहरी चादरों में भुलाकर हर शिकवा गिला रंगो में रंग जाता है । thefreshquotes.com खेलता हूँ फिर मैं भी इन सारे रंगो के साथ थमते है क्यूँ हाथ मेरे सोचकर के इक बात वो कैसे होली खेलेंगे कुरबान हुए जो वतन पे के क्या वो होली खेलेंगे बदले जो परिवर्तन से सुनाता है कोई ये खबर के देश में खुशी छाई है अरसो बाद किसी छवि ने भारत की छवि बनाई है । Indianexpress.com             उठता है सैलाब फिर दिल में उम्मीदों का के बदलने वाला है वक्त हमारे प्यारे वतन का चढ़ा है गुलाल सत्ता का ना चढ़ जाए इस कुर्सी का कुबूल करे वो जनसेवक आदेश देश की जनता का छाती है मुस्कान फिर से मेरे सुखे अधरों पर उठा लेता हूँ थाल वो रंगो में रंग जाता हूँ ।                ...

मिलन

चित्र
दबाकर दिल में हसरतें तुम तक चला आया हूँ कैद है पलको में अरमान जो मिलन पर पूरे हो जाएंगे । tiffy961.deviantart.com इक हसीन शाम के साथ  होगा ढलता हुआ सूरज टूट जाएगी जब बेड़ियाँ ना रहेगा मजहब इश्क में तुझे ख्वाहिशें सुनाऊँगा अपनी जब हमारा मिलन हो जाएगा । फिर तेरी बाँहों में गुजरेगी खूबसूरत हर शाम मेरी जब मिट जाएगी दूरियाँ फासला ना रहेगा दिलों में तेरे सपनों को पूरा करूँगा जब तुझसे मिलन हो जाएगा । बंदिशें टूटेगी जमाने की रात जब वो आ जाएगी तेरे इशारों को समझ लूँगा मोहब्बत ये आशना होगी हम अपनी दुनिया बनाएंगे जब मेरा तुझमें मिलन होगा ।                               .....कमलेश.....

तुझे अपना वजूद बचाना है

चित्र
ये पथरीली राहें है जिंदगी की                       हर कोई चल ना पाता है यहाँ                      संभलकर लड़ना मुश्किलो से                      तुझे अपना वजूद बचाना है । Storymantra.com       धोखे भी दिए जाएंगे तुझे       सामने मीठा बोल कर तेरे       छुरी को पीठ मे उतारेंगे       सुनना आवाज बस दिल की       हर जवाब जहाँ कैद रहता है       दुनिया से लड़ते रहकर भी       तुझे अपना वजूद बचाना है । Swatisani.net   हर कदम पर दर्द भी होगा   जो अपनो की ही देन होगा   ना छोड़ देना उम्मीद को तू   कितना ही अँधेरा क्यूँ ना होगा   करना ऐतबार अपने रब पर   जो मदद को तैयार रहता है   जीतकर अपनी ही बुराइयों से   तुझे अपना वजूद बचाना है ।        ...