उलझन
12वी कक्षा के पहले प्रीबोर्ड इम्तिहान हाल ही मे खत्म हुए थे, परिणाम की भी घोषणा हो चुकी थी लेकिन प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र को छोड़कर बाकी सभी बच्चे निराश थे क्योंकि ये परिणाम उनकी आशा अनुसार नही रहे थे । बोर्ड परीक्षा का दबाव, घर से माता पिता की समझाइश और हर पल को दी जाने वाली हिदायते, इनसे कुछ छात्र प्रभावित भी नही थे तो कुछ पर इनका गहरा असर पड़ा था । एक लड़का जो कि कक्षा मे दुसरे स्थान पर रहा था जिसका नाम था आयुष्मान जो इन चीजो से बहुत परेशान सा था क्योंकि उसके और अव्वल आने वाले छात्र के बीच एक बड़ा अंतर था । परिणाम के बाद से ही घर वाले उस पर पढ़ाई करने का दबाव बना रहे थे तो कुछ सहपाठी दोस्तो ने उससे दूरियां बना ली थी ,जिसके चलते वह अवसाद (depression ) का शिकार होने जा रहा था और इस हालत मे कोई उसे सुधारने का प्रयास भी नही कर रहा था । दुसरे प्रीबोर्ड की तैयारी शुरू हो चुकी थी जिसके अंतर्गत पहले पांच छात्रो को कुछ बच्चो के समूह आवंटित किए गए थे, तो आयुष्मान को भी इसका हिस्सा बनना जरूरी ...