इस बार की मुलाकात में

Source-Wallpaperstock.net
मिलने आया हूँ तुमसे
सारी ख्वाहिशों को रख परे
तुम भी सुन लेना फिर
उन अनकही बातों को
जो इस बार की मुलाकात मे
एक-दूसरे को हम कहेंगे नही ।

सारा जहान् समेट लूँगा
जब तुम सामने रहोगी
बाँहो मे लेकर जवाब दूंगा
जब भी कोई सवाल करोगी
हर बार ना हुआ वो होगा
इस बार की मुलाकात में ।

लाऊँगा तुम्हारे लिए मैं
कुछ लम्हे प्यार से भरे
बिताकर उन्हें तुम्हारे संग
हो जाएंगे दुनिया से परे
ना रहेगा कुछ भी अधूरा
इस बार की मुलाकात में ।
                            .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings