तुझे अपना वजूद बचाना है
ये पथरीली राहें है जिंदगी की
हर कोई चल ना पाता है यहाँ
संभलकर लड़ना मुश्किलो से
तुझे अपना वजूद बचाना है ।
संभलकर लड़ना मुश्किलो से
तुझे अपना वजूद बचाना है ।
Storymantra.com |
धोखे भी दिए जाएंगे तुझे
सामने मीठा बोल कर तेरे
छुरी को पीठ मे उतारेंगे
सुनना आवाज बस दिल की
हर जवाब जहाँ कैद रहता है
दुनिया से लड़ते रहकर भी
तुझे अपना वजूद बचाना है ।
Swatisani.net |
हर कदम पर दर्द भी होगा
जो अपनो की ही देन होगा
ना छोड़ देना उम्मीद को तू
कितना ही अँधेरा क्यूँ ना होगा
करना ऐतबार अपने रब पर
जो मदद को तैयार रहता है
जीतकर अपनी ही बुराइयों से
तुझे अपना वजूद बचाना है ।
जो अपनो की ही देन होगा
ना छोड़ देना उम्मीद को तू
कितना ही अँधेरा क्यूँ ना होगा
करना ऐतबार अपने रब पर
जो मदद को तैयार रहता है
जीतकर अपनी ही बुराइयों से
तुझे अपना वजूद बचाना है ।
.....कमलेश.....
Bhut badiya Bhai.
जवाब देंहटाएंBhut badiya Bhai.
जवाब देंहटाएं