मिलन
दबाकर दिल में हसरतें
तुम तक चला आया हूँ
कैद है पलको में अरमान
जो मिलन पर पूरे हो जाएंगे ।
तुम तक चला आया हूँ
कैद है पलको में अरमान
जो मिलन पर पूरे हो जाएंगे ।
![]() |
tiffy961.deviantart.com |
इक हसीन शाम के साथ
होगा ढलता हुआ सूरज
टूट जाएगी जब बेड़ियाँ
ना रहेगा मजहब इश्क में
तुझे ख्वाहिशें सुनाऊँगा अपनी
जब हमारा मिलन हो जाएगा ।
टूट जाएगी जब बेड़ियाँ
ना रहेगा मजहब इश्क में
तुझे ख्वाहिशें सुनाऊँगा अपनी
जब हमारा मिलन हो जाएगा ।
फिर तेरी बाँहों में गुजरेगी
खूबसूरत हर शाम मेरी
जब मिट जाएगी दूरियाँ
फासला ना रहेगा दिलों में
तेरे सपनों को पूरा करूँगा
जब तुझसे मिलन हो जाएगा ।
खूबसूरत हर शाम मेरी
जब मिट जाएगी दूरियाँ
फासला ना रहेगा दिलों में
तेरे सपनों को पूरा करूँगा
जब तुझसे मिलन हो जाएगा ।
बंदिशें टूटेगी जमाने की
रात जब वो आ जाएगी
तेरे इशारों को समझ लूँगा
मोहब्बत ये आशना होगी
हम अपनी दुनिया बनाएंगे
जब मेरा तुझमें मिलन होगा ।
रात जब वो आ जाएगी
तेरे इशारों को समझ लूँगा
मोहब्बत ये आशना होगी
हम अपनी दुनिया बनाएंगे
जब मेरा तुझमें मिलन होगा ।
.....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें