होली का रंग

Pinterest.com
लगता है मथुरा, काशी
सारे मेरे करीब आये है
दिलो की नफ़रते जलाकर
ये होली मनाने आए है
हो जाता है एक इस तरह
कश्मीर और कन्याकुमारी भी
तब सिमट जाता है फासला
गुजरात और आसाम का
रंग जाता है हर कोई
रंगो की गहरी चादरों में
भुलाकर हर शिकवा गिला
रंगो में रंग जाता है ।
thefreshquotes.com

खेलता हूँ फिर मैं भी
इन सारे रंगो के साथ
थमते है क्यूँ हाथ मेरे
सोचकर के इक बात
वो कैसे होली खेलेंगे
कुरबान हुए जो वतन पे
के क्या वो होली खेलेंगे
बदले जो परिवर्तन से
सुनाता है कोई ये खबर
के देश में खुशी छाई है
अरसो बाद किसी छवि ने
भारत की छवि बनाई है ।
Indianexpress.com
           
उठता है सैलाब फिर
दिल में उम्मीदों का
के बदलने वाला है वक्त
हमारे प्यारे वतन का
चढ़ा है गुलाल सत्ता का
ना चढ़ जाए इस कुर्सी का
कुबूल करे वो जनसेवक
आदेश देश की जनता का
छाती है मुस्कान फिर से
मेरे सुखे अधरों पर
उठा लेता हूँ थाल वो
रंगो में रंग जाता हूँ ।
                     .....कमलेश.....



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings