अच्छा लगता है मुझे
तेरा मुस्कुराना मेरी बातों पे,
नज़रें फेर लेना मेरे इशारों पे,
झुका लेना गर्दन मेरे सवालों पे,
अच्छा लगता है मुझे ।
तेरा खामोश हो जाना फ़ोन पर,
मायूस हो जाना बिछड़ने पर,
शरमा जाना मेरी हसरतों पर,
अच्छा लगता है मुझे ।
तेरा इस क़दर मुझको चाहना,
मेरी ख्वाहिशों का ख्याल रखना,
काँपते हाथों को मेरे यूँ थामना,
अच्छा लगता है मुझे ।
तेरा भीग जाना मेरी यादों में,
रूठ जाना झूठी शिकायतों से,
फिर मान जाना चंद पलों में,
अच्छा लगता है मुझे ।
.....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें