मेरे गुलशन का नायाब गुलाब तुम हो

मेरे गुलशन का इक नायाब गुलाब तुम हो,
देखता ही रहूँ जिसको वो ख्वाब तुम हो ।

गुज़रता है वक़्त तो इसे गुज़रने दिया जाए,
जहाँ मैं ठहर जाऊं इसमें वो मुकाम तुम हो ।

अंधेरे से भरी उन तमाम गलियों के भीतर,
जुगनू की तरहा आने वाली आस तुम हो ।

मेहनतकश लोगों की इस अदद काॅलोनी में,
मेरी जिंदगीभर का समूचा हासिल तुम हो ।

जिससे सृष्टि का हर कण सृजित हो जाए,
ब्रह्मांड-सृजन का वो अतुल्य ज्ञान तुम हो ।

सीलन-घुटन-मायूसी-उदासी सब महका दे,
मस्तानी हवाओं की वो मधुर बहार तुम हो।

चाहे बैठ जाए दुनिया छाती पर चढ़कर मेरे,
पलक झपकते ही उबार ले वो मीत तुम हो ।
                                       
                                         .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

मुझे पसंद नहीं

सहमति और हम - भावनात्मक जीव