मेरा मन
Source - Himachaldastak.com |
कमरे की खिड़की के उस पार एक लम्बी छत है जहाँ से अक्सर एक लड़की अपने आपको लगाये गये पंखो से उड़ने का जतन करती है और इस प्रक्रिया में उसकी ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है जिसको देखकर आसपास की कई जोड़ी आँखें अपने यौवन का taste ले लेती है. ये सारी आँखें ख़्वाबों में जीना सीखती है सिर्फ उस लड़की को देखकर और मेरा मन खुलापन चाहता है उस तरह जैसे उस लड़की का यौवन; किन्तु मैं हर बार अपने मन की आबरू की चिंता में रुक जाता हूँ. जब जब पानी की फुआरें आती हैं मन मचलने लगता है और नई दास्तानें गढ़ता है जिसमें मेरा मन अपने जलते ख्यालों को ठंडक देना चाहता है जोकि तृप्ति तक पहुँचने में असमर्थ है लेकिन ठीक उसी समय वह लड़की अपनी छत पर अपने सीने से दुपट्टा हटाये अपने यौवन के नयेपन को पानी के साथ घोल देती है जो ख़ुद एक तृप्ति है; मेरा मन चाहता है कि उसके यौवन को आज़ादी और तृप्ति एक साथ देने वाला पानी जब तक फिसलकर नीचे गिरे उससे पहले वह उसमें भीग जाए.
- कमलेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें