समय छटपटा रहा है.....

तमाम गुनाहों के हिसाब जिस दिन को लिए जाएंगे
कितने ही अछूते रह लें हम-तुम पर बच नहीं पाएंगे ।

सोचोगे तुम गर कि नहीं हैं खून में तुम्हारे ये हाथ तो,
गुनाह तब हाथों के नहीं विचारों के भी खोजे जाएंगे ।

बचने की कड़ी में लगे किसी को विचारों का आसरा,
तो जो नहीं बोल पाए थे वे भी गुनहगार कहलाएंगे ।

मत होना खुश तुम गर जो अब तक बचते आए हो,
नहीं सोचने वाले कुछ, भी संगीन अपराधी हो जाएंगे ।

मौत की सज़ा के लायक तो हम शायद हैं ही नहीं पर,
अगर जीते छोड़ दिए गए तो क्या यह समझ पाएंगे ?

समय छटपटा रहा है सामने हमारी आंखों के अभी,
गर ना चेते अब तो फ़िर इसके कहर में ही बह जायेंगे ।।
                                                          -- कमलेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings