छूना
मैंने अपने अंगूठे से तुम्हारे पैर को छुआ
तुमने कहा कि तुम्हें गुदगुदी होती है ।
आज मैंने एक परी को पैंट ब्रश से छुआ
उसे गुदगुदी नहीं हुई या शायद
वह मुझसे कह नहीं सकती थी ।
मुझे तुम्हें पैर के अंगूठे से नहीं
पैंट ब्रश से छूना चाहिए था ।।
- कमलेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें