पता

मैं भविष्य को नकार दूँगा
जब कोई लिखेगा मुझे ख़त,
मेरा अतीत हर उस दरवाज़े पर
दस्तक देने के लिए आएगा;
जहाँ मैनें कभी ठहरकर
उसके वर्तमान के वर्तमान में,
अपना पता छुपा दिया था।
                                - कमलेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings