गोली

मुझ पर गोली चलाकर सोचता है
कि सारा देश खामोश हो जाएगा
ना भूल मेरा लहू मिट्टी मे गर मिला
तो सारा धरातल डोल जाएगा
दाने दाने को मोहताज कर दूंगा
तब तुझे सारा सबक मिल जाएगा
क्या होती है गरीबी, मजबूरीयाँ
हर शब्द का अर्थ समझ आएगा
तेरी आंखो का इंतजार भी
मातम मे बदल दिया जाएगा
याद रख नशे मे चूर सियासत
2019 के दिन ज्यादा दूर नही
जब देश के अन्नदाता के द्वारा
तुझे घसीट कर पटक दिया जाएगा ।

                                .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings