अधूरी ख्वाहिशें
Source - YouTube. Com |
हसरत इक बाकी रह गई है
कोशिश कुछ अधूरी छुट गई है
तुम्हारे करीब आकर रूक गया हूँ
ख्वाहिशें ये अधूरी रह गई है ।
होंठो से लगाया है तेरी खुशबु को
सीने में छुपाया है तेरी सुरत को
दिल में छुपा रखे है अरमान मैंने
ख्वाबों के सजाये है आसमान मैंने
तेरी साँसो में घुल कर रूक गया मैं
खुद को मिटाने की कोशिश रह गई है
ख्वाहिशें ये अधूरी रह गई है ।
रातों की तन्हाई को दुर किया है
तेरे लिए सभी को गैर किया है
चाहा है तुझको इस कदर डुब के
हो गए है चाँद हम ईद के
तुझमें उतर कर रूक गया मैं
तुझमें खोने की बात रह गई है
ख्वाहिशें ये अधूरी रह गई है ।
....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें