ओढ़कर बैठा हूँ


Source - Mobile9
ओढ़कर बैठा हूँ मैं एक ख़ामोशी की चादर को
इस बार ख्यालो में आओ तो चुप्पी तोड़ चले जाना
कडवी लगती है वो फ्रीज़ में रक्खी मीठी लस्सी भी
बेस्वाद हो गया है नाश्ता और मेरा फेवरेट खाना
नहीं जंचती मुझे कोई भी धुन आजकल के गानों की
इस बार यादो में आओ तो कोई नयी सी धुन सुना जाना |
ओढ़कर बैठा हूँ ........
 
सूरज से दुश्मनी कर बैठा हूँ एक बात के पीछे मैं
के इस बार चाँद की चांदनी से इश्क़ लड़ाना है मुझे
पशोपेश में है मेरी सारी ख्वाहिशें अबतलक ऐसे
की पूर्णमासी की रात तुझे छत पर बुलाऊंगा कैसे 
घुमने लगा हूँ हर रास्ते पर अजनबियों के तरहा
हर कोई मुझको सनकी कहने लग गया है
रातों को जागते हुए और चाँद को देखते देखते
थक गया हूँ ख्वाहिशों की आग में जलते हुए मैं
इस बार मिलने आओ तो सारी थकान मिटा जाना |
ओढ़कर बैठा हूँ .........
 
ग़ज़लें कविता लिखना भी अब कभी कभार होता है
तुमसे बात किये बगैर शायद मैं कुछ लिख नहीं पाता
अजीब कशमकश में डूबी है ये सारी दास्तानें इस तरह
खामोश तुम रहने लगी हो और मैं कुछ बोल नहीं पाता
अब तो मिलने वाले दोस्त भी ताने मरने लग गए है
के क्या काव्य सृजन का पतझड़ शुरू हो गया है ?
बरबस मेरी आँखों से बरसने लगता है बूंद बूंद
जिसको मैं अब छुपाने की कोशिश करने लगा हूँ
इस बार सामने आओ तो सारे मोती समेट कर जाना |
ओढ़कर बैठा हूँ ........
                                                                    
                                           .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings