व्यथा

हर बीती बात अब पराई लगती है,
ऐ जिंदगी अब मुझे धूप लगती है ।

उड़कर आते थे कभी खुशी से घर,
अपने घर में तो अब घुटन लगती है ।

चाहा के ना लिखूं किसी के दर्द को पर,
हर तकलीफ अब मुझे अपनी लगती है ।

ये जो घूमते है कंधो पर अपने बेटे लेकर,
कहदो मुझको तो अब बेटियाँ अच्छी लगती है ।

भले ही लगाये वो काजल आँखो में अपनी,
मुझे तो बिन श्रंगार के ही अब अच्छी लगती है ।

                                   
                                                  .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings