एहसास

Source - Google

मैं जमाने की भीड़ से बेखबर
तेरे इंतजार में खड़ा हूँ,
सोते जागते हर पल को
बेकरार होकर खड़ा हूँ,
नही चाहता कि मुझे
तेरे सिवा कोई और चाहे,
नही पसंद है कि मेरे सिवा
तुझे देखे किसी की निगाहे,
इक बारिश मुकम्मल हो
तेरी मेरी मोहब्बत के लिए,
कुछ हसरत अधूरी रहे
इक दूजे की तड़प के लिए,
मददगार लगता है मुझको यूँ
अकेले बारिश में भीगना,
बूंदो के छूने मे है वो आनंद
जैसे तुम्हारे लबों को चूमना ।
                         
                          .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings