सोने की एक चिड़िया रहती थी कहीं खो गई ......



Source - BhaktiGaane.in
सोने की एक चिड़िया रहती थी कहीं खो गई,
औरत एक देवी बनकर रहती थी कहीं खो गई ।

नफरत भर गई है सब की रगों में यहाँ पर,
जुबाँ वो प्रेम को बोलती थी कहीं खो गई ।

कोई किसी का दर्द नहीं पहचानता अब,
जटायु की आत्मा रहती थी कहीं खो गई ।

यमराज से दिखते हैं मुझे देश के नेता अब,
रामराज से दिशाएं गूंजती थी कहीं खो गई ।

अब तो बैर हो गया है गरीबों से अमीरों का,
कृष्ण सुदामा की दोस्ती रहती थी कहीं खो गई ।

मात्र एक छलावा बना दिया है आज प्रेम को,
राधा श्याम की मोहब्बत रहती थी कहीं खो गई ।

काले कारनामों से वतन पर मेरे दाग लगा दिए,
विश्व गुरु जैसी इक छवि होती थी कहीं खो गई ।
                                             
                                             .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings