लेकिन मैं छोड़ आया ।

मोहब्बतो से सजाया था उसे लेकिन मैं छोड़ आया,
बहुत खूबसूरत था मेरा गांव लेकिन मैं छोड़ आया ।

मेरे ख्वाबो की दुनिया बसती थी वहीं पर ही,
बहुत प्यारी लगी वो मुझे लेकिन मैं छोड़ आया ।

देख रहा था गली के मोड़ पर से मुझे कोई,
पलटकर देखा भी मैंने उसे लेकिन मैं छोड़ आया ।

हर कदम पर मिले मेरे चाहने वाले ही मुझको,
कुछ देर रुक कर ही सही लेकिन मैं छोड़ आया ।

करता रहा वो मुझसे ना बिछड़ने की ज़िद,
गले लगाकर ही सही उसे लेकिन मैं छोड़ आया ।

                                            .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings