आंखें
Source-GetDrawings.com |
आंखें इस कुदरत का
सबसे करिश्माई तोहफ़ा है,
जिसने हमें दिमाग से आगे
और
पेट से बड़ी चीजें दिखाई है ।
सबसे करिश्माई तोहफ़ा है,
जिसने हमें दिमाग से आगे
और
पेट से बड़ी चीजें दिखाई है ।
आंखें विद्यमान है सर्वस्व
हमें ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए,
श्रृंगार का एक भी रस नहीं चूका
अब तक,
चाहे आंखें
पलकों के सख़्त पेहरे में क्यूं ना हो ।
हमें ख़ूबसूरत बनाए रखने के लिए,
श्रृंगार का एक भी रस नहीं चूका
अब तक,
चाहे आंखें
पलकों के सख़्त पेहरे में क्यूं ना हो ।
भावनाओं के दोमुखी व्यवहार को
आंखों ने कभी नहीं स्वीकारा,
आंखें निश्चल दर्पण है
हमारी असीम भावनाओं का ।
आंखों ने कभी नहीं स्वीकारा,
आंखें निश्चल दर्पण है
हमारी असीम भावनाओं का ।
तुमने कभी अपनी आंखें नहीं देखी,
मैंने सिवाय आंखों के कुछ नहीं देखा ।
-- कमलेश
मैंने सिवाय आंखों के कुछ नहीं देखा ।
-- कमलेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें