अंतर और समानताएं

किन्हीं दो चीजों में अंतर का ना होना,
उनको कभी भी समान नहीं बना पाया ।

ठीक उसी प्रकार कि जैसे
किसी दो चीज़ों के समान होने पर भी,
उनमें खोज लिया गया कोई एक अंतर ।

इतनी अनेकताएं होने के बावजूद भी
प्रकृति के किसी भी जीव में मिली नहीं,
थोड़ी सी भी भिन्नताएं ।

इंसान केवल ढूंढ रहा है अंतर
और प्रकृति पैदा कर रही है,
उतनी ही अनवरत समानताएं ।

मुझमें और तुममें भी हैं दिखते
अनगिनत अंतर,
फिर भी झलकती है असीम समानताएं ।

बिलकुल एक-सी ही होती हैं
किसी भी जीव की दो आंखें,
शायद अभी तक किसी ने
ढूंढा नहीं उनमें कोई भी अंतर ।
                                  -- कमलेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings