शायरी संग्रह


Source-webneel.com

आज फैसला हो ही जाऐ
राधा श्याम को ढूंढने के लिए निकलती है
और मै तुझको
आखिर राज क्या है?

सुना है खुदा की इबादत से बड़ा कोई इश्क नही
लेकिन लगता है इश्क से बड़ी कोई इबादत नही ।

यह हकीकत है या कोहरा छाया हुआ है
चश्मा उतारते ही सब कुछ धुँधला हो गया है ।

लगता है मेरी राते गुम हो गई शायद
शाम ढलने के बाद सवेरा हो जाता है ।

मेरे दिल की हालत मोदी सरकार जैसी हो गई है
हर रोज एक नई आरजू सामने आ जाती है ।

राहें भी कुछ अजनबीपन लिए हुए है,
पता नही के मंजिल मिलेगी भी या नही ।

लगता है कि मैं आजकल बिजी रहने लगा हूँ,
शायद तुझको याद करने से फुरसत नही है ।

ना हो मायूस मेरे दिल के मालिक,
के मुलाकात जल्द ही होने वाली है ।

आँख बंद होने पर भी वो दिखती है और खुलने पर भी,
समझ मे नही आता कि जागता रहूँ या सो जाऊँ ।

इस बार फिर उससे मुलाकात हुई मेरी,
लगा के खुदा की इबादत कर ली हो ।

                                      .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings