तुझसे इश्क हो गया है ..

Source-Google
इन हवाओ में घबराहट है
मेरे कदमो में हड़बड़ाहट है
काँपती है रूह आज क्यूँ
ये कैसी जिंदगी की बनावट है ।
तेरे नाम को सुनने भर से
आराम मिलता है दिल को
आवाज तेरी जो गूँजती है
भुल जाता हूँ हर पल को
मुश्किल है ऐसे एहसासों को
सबके सामने बयान् करना ।
बाँहो में तेरी जिस दिन
सिमट जाएगी तन्हा शामें
तेरे साये में फिर से यूँ
गुजर जाएगी अकेली रातें
आसान नही है ये कहना
के तुझसे इश्क हो गया है ।

                  .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings