तुझसे इश्क हो गया है ..
Source-Google |
इन हवाओ में घबराहट है
मेरे कदमो में हड़बड़ाहट है
काँपती है रूह आज क्यूँ
ये कैसी जिंदगी की बनावट है ।
तेरे नाम को सुनने भर से
आराम मिलता है दिल को
आवाज तेरी जो गूँजती है
भुल जाता हूँ हर पल को
मुश्किल है ऐसे एहसासों को
सबके सामने बयान् करना ।बाँहो में तेरी जिस दिन
सिमट जाएगी तन्हा शामें
तेरे साये में फिर से यूँ
गुजर जाएगी अकेली रातें
आसान नही है ये कहना
के तुझसे इश्क हो गया है ।
.....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें