एक सैनिक की जुबानी ...



Source-Oneindia

वो रोज़ हम पर पत्थर फेकते है ,
हम उन पर  गोलियां नहीं दाग़ते 
बल्कि उनको महफूज़ रखने की कोशिश करते है ।
जब कुदरत ने अपना कहर बरपाया 
हमने जान पर खेल कर उनको बचाया ,
उस वक़्त ना मज़हब देखा ना ज़ात 
सोचा तो बस देश और इंसानियत के बारे में ।
जब कभी आतंकीयो ने उनको सताया 
हमारे दोस्तो की कुर्बानीयों ने बचाया ।
हम भी इंसान है इन सब की तरह 
दिल हमारा भी तो धड़कता है वैसे ही ,
हमने पहली बार अपनी इज्ज़त  की खातिर 
इनको सबक क्या सिखा दिया,
हंगामा खड़ा कर दिया नैतिकता के इन् ठेकेदारों ने 
तब क्यों वो पट्टी बांध लेते हैं ?
 जब वो हम पर पत्थर बरसाते है ,
कौन प्यारा है ?हम पूछते है
 ये पत्थरबाज़ या जाँबाज़ सैनिक !

                        
                             .....कमलेश.....

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings