प्रतिक्रिया
तुम सब
चाय को और अच्छा
बनाने के लिए,
नमक का प्रयोग करते हो,
मैं नहीं करता ।
किसी के घाव पर
नमक छिड़कना,
अच्छी बात नहीं है ।
चाय का ऊबलना
एक दर्द भरी प्रकिया है,
और तुम
नमक डालकर कर,
व्यक्त कर रहे हो,
प्रतिक्रिया
उस प्रकिया पर ।
प्रतिक्रिया व्यक्त करना,
किसी चाय के
ऊबलने की प्रक्रिया में,
खलल डालने के समान है ।
.....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें