कविता
कुछ चेहरों को सच दिखाने पर,
लोगों की आईने से लड़ाई हुई है ।
दरिया में डूब जाने पर मेरे,
शहरों में महफिल सजाई हुई है ।
संभल कर रास्तों पर कदम रखना,
बारुद जमाने ने शिद्दत से बिछाई हुई है ।
जिंदगी तो है बस जन्म से मृत्यु ही,
जन्नत की अफवाह वैसे ही फैलाई हुई है ।
खिलौने गुम हो गए भागते भागते,
जिंदगी बस खेल के लिए बनाई हुई है ।
उम्र पर बंदिशें मत लगाइए साहब,
सुना है बच्चे की अर्थी सजाई हुई है ।
.....कमलेश.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें