उम्मीद

एक उम्मीद
जब वह दिखे,
तुमको किसी मासूम की
आँखों में,
तो कोशिश करना कि तुम
उसे हौसला दे सको ।
दिख जाए तुम्हें
जब वह,
किसी के लाचार चेहरे पर
चाह रखना कि तुम,
मान रख सको उसका ।
इस तरह
दूसरों की ख्वाहिश को
महज़ तवज्जो देकर,
मैं तुमसे खुश हो जाऊंगा
जब तुम
खोज लोगे ऐसी ही एक उम्मीद
लेकिन खुद में,
जो ऐसी हो
कि परिभाषा के विपरीत
बिना टूटे पूरी हो जाए ।

                          .....कमलेश.....
                         

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

गांव और देश का विकास

वसीयतनामा

Consent & We - The Emotional Beings